November 23, 2024
अपराध की योजना बना रहे चार अपराधी अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B02 देशी मास्केट, 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, 01 भुजाली, 01 तलवार, 01 गड़ासा और 02 मोबाइल बरामद नवगछिया। शुक्रवार की देर संध्या भवानीपुर थाना को सूचना मिली कि गौरा दोह जलकर स्थित कुख्यात अपराधी मुन्ना मंडल अपने बासा पर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इक्ट्ठा होकर लूट-पाट एवं बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छोटे-बड़े हथियार से लैस होकर योजना बना रहे है। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस एवं एसटीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से गौरा दोह जलकर स्थित मुन्ना मंडल के बासा पर छापामारी कर अपराध की योजना बना रहें कुल पांच अपराधकर्मियों में से चार को अवैध हथियार एवं कारतूस के. साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास […]