Tag Archives: Apradhi ko

Noimg

अपराधी को भगाने व संरक्षण देने वाली महिला को भेजा गया जेल || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में बीते दिन मंगलवार को देर शाम गोलीबारी में घायल रामजन्म यादव के फर्द बयान पर गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी गांव के ही सोनू यादव अन्य 3 लोगों के विरुद्ध जान प्राथमिकी दर्ज की गई थी।गोली चलाने के बाद अपराधी सोनू यादव उसी रात में पोखरिया गांव में चचेरी मामी के घर में आकर छुप गया था । जिसकी सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीता देवी ने अपराधी सोनू यादव को बचाने के के लिए भगा दिया था। उसी क्रम में सोनू यादव ने दरोगा पर गोली चला दी जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गए। पूरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने […]