Tag Archives: Arsangdih me

Noimg

अरसंडीह में किसान का बेटा बना जज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के अरसंडीह गांव के गुदरी के लाल राकेश कुमार दीपक उर्फ गोपाल का 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने पर समाजसेवी सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ,राहुल कुमार अजय रविदास के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेदकर की तस्वीर, व शॉल देकर बधाई देतेहुएसम्मान किया। मौके पर मौजूद समाजसेवी अजय रविदास व गौतम कुमार प्रीतम ने कहा राकेश जी अपने अथक मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया। इसी तरह बहुजन नायकों के नाम को रौशन करते रहें। साथ में प्रदीप कुमार, शिवराम पंडित, अजीत कुमार ने कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर गोपाल ने कहा कि आज जो हमें यह मुकाम हासिल हुआ हैं, मेरे जीवन में हर स्थिति में […]