Tag Archives: Asantulit lag rhe

Noimg

असंतुलित लग रहे हैं प्रधानध्यापक – आरडीडी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार शिक्षा सेवा क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र झा ने प्राथमिक विद्यालय चांय टोला कदवा के प्रधानध्यापक पवन कुमार का वीडियो देखने के बाद कहा कि जब प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यालय की जांच कर रहे थे तो प्रधानध्यापक असंतुलित लग रहे हैं. या तो वे सब कुछ जानते हुए भी बता नहीं पा रहे हैं या फिर लग रहा है वे अयोग्य हैं. मामले में वे जांच करेंगे और वास्तविकता का पता लगाएंगे. श्री झा ने कहा कि कई माह से कार्यालय के आगे कार्यालय की जगह कार्यलल लिखा था, यह किस परिस्थिति में लिखा था, इसकी भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद छात्रों के शिक्षा के स्तर में गिरावट आयी है लेकिन शिक्षकों […]