Tag Archives: Ash lod

ऐश लोड गाड़ियों के जाम से हलकान रहती एकचारी – महगामा की व्यस्त सड़कें ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

@ गुरूवार को साढ़े तीन घंटे लगा रहा एकचारी रोड पर भीषण जाम।कहलगांव (भागलपुर)।एनटीपीसी कहलगांव के ऐश लोड वाहनों के काफिला से उत्पन्न जाम से एकचारी रूट के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। एकचारी से महगामा की ओर जाने वाले दर्जनों ग्रामीण इस जाम के झाम में फंसकर राहगीर अपने अपने घर देर रात पहुंचते हैं। सफर में साथ चल रहे छोटे छोटे बच्चे भूख से बिलबिला उठते हैं। इस जाम को लेकर रसलपुर थाने की पुलिस टीम कार्रवाई करने से गुरेज करती है।मालूम हो कि ऐश लोड ट्रक, हाइवा के इस मनमाने संचालन को लेकर एकचारी त्रिमुहान सडक पर प्रतिदिन जाम लग रहा है। जिसको देखने वाला कोई नही है। जाम के कारण स्थानीय लोगो एवं स्कूल,कॉलेज, […]