March 1, 2023
आशियाना बचाने के ग्रामीणों नें कसी कमर : चंदा कर बंडाल बनाने का काम किया गंगा में शुरू || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया के रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला और झल्लूदास टोला के ग्रामीणों ने कटाव रोकने के लिये गंगा नदी में 2250 फीट लंबा बंडाल बनाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को ही ग्रामीणों ने गंगा मैया की पूजा अर्चना कर बंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि यह बंडाल गंगा नदी में उत्तर – दक्षिण दिशा में बनाया जा रहा है. बंडाल निर्माण में 1500 बांस लगने की संभावना है जबकि कार्य में 20 पारंपरिक रूप से कुशल मजदूरों को लगाया गया है और बड़ी संख्या में ग्रामीण खुद भी श्रमदान कर रहे हैं. ग्रामीण समाजसेवी विनोद कुमार मंडल ने बताया कि कुर्सेला से बांस मंगाया गया है. बंडाल बनाने में पांच से सात लाख […]