Tag Archives: Astachalgami

अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य,उदीयमान सूर्य को कल सुबह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

शनिवार को नहाए खाए के साथ चैती छठ पर्व हुआ था शुरू शनिवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महान पर्व चैती छठ शुरू हो गया है। चैती छठ चार दिनों तक चलेगा। चैती नवरात्र के छठा दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जाता है, जबकि सातवा दिन भगवान सूर्य को सात पूजा को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा।सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ दिया जाएगा।जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ग दिया जाएगा।जिसके बाद यह चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा. वही रविवार को छठ वर्ती ने भर दिन उपवास रखकर शाम मे खरना का प्रसाद बना कर ग्रहण किया।जिसके बाद निर्जला व्रत शुरू हो गया।सहारा समिति दुर्गा मंदिर के पंडित ललित नारायण झा ने बताया कि चैत्र […]

अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य , अतित का सम्मान भविष्य के स्वागत का संदेशात्मक महापर्व: – शुभम कुमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – बिहार में आस्था के महापर्व रविवार की शाम अद्भुत छटा दिखाई दिया घाटों पर उमड़ा सैलाब के बीच व्रतियों नें डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नेस्थानीय नदिया तलाबऔर घरों में महा पर्व मनायासांवरा मधुबनी के स्थानीय कोसी नदी मे श्रद्धालुओं के बीच जबरदस्त आस्थारहावही श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार सहित श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया इस पावन अवसर पर. उन्होंने कहा की छठ का यह अर्घ्य विधान अतित के प्रति सम्मान और भविष्य के स्वागत का संदेश की भावना से पुष्ट है छठ पूजा का महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी पवित्रता और लोक पर्व है . मान्यता- सूर्य षष्ठी यानी की छठ पुजा के तीसरे दिन शाम के वक्त […]