October 30, 2022
आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी याने डूबते सूर्य को लोगों ने दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नहाए खाए से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है खरना पूजा के बाद आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है, समृद्धि पुत्र प्राप्ति व मंगल कामना के पर्व छठ पर शासनकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया, भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर, तालाबों में तो कहीं गड्ढे बनाकर साथ ही साथ कई घरों के छत पर पानी जमा कर डूबते सूर्य को दूध व गंगाजल से अर्घ्य दिया गया , बूढ़ानाथ घाट पुल घाट खेड़ी घाट सखीचंद घाट खिरनी घाट पीपलीधाम घाट नील कोठी घाट मुसहरी घाट के अलावे दर्जनों गंगा घाटों पर रंगीन […]