Tag Archives: Astha ke

आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी याने डूबते सूर्य को लोगों ने दिया पहला अर्घ्य || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नहाए खाए से शुरू हुए आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है खरना पूजा के बाद आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है, समृद्धि पुत्र प्राप्ति व मंगल कामना के पर्व छठ पर शासनकाल में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया, भागलपुर के आसपास के सभी गंगा घाटों पर, तालाबों में तो कहीं गड्ढे बनाकर साथ ही साथ कई घरों के छत पर पानी जमा कर डूबते सूर्य को दूध व गंगाजल से अर्घ्य दिया गया , बूढ़ानाथ घाट पुल घाट खेड़ी घाट सखीचंद घाट खिरनी घाट पीपलीधाम घाट नील कोठी घाट मुसहरी घाट के अलावे दर्जनों गंगा घाटों पर रंगीन […]

गोपालपुर : आस्था के आगे झुकी सारी बाधाएं ||GS NEWS

गोपालपुरभागलपुरDESK 040

पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ साथ पूजन सामग्री को भी गंगा के पानी में धोयें गोपालपुर लोक आस्था का महापर्व छठ जो उगते और डूबते सूर्य उपासना का महापर्व है। प्रकृति की उपासना का यह पर्व होता है।जहां स्वयं सूर्य की पूजा की जाती है जहां से हमें सारी ऊर्जा मिलती है। इसी ऊर्जा और आस्था के आगे छठ व्रतियों की सारी कठिनाइयों दूर हो जाती है। यही आस्था और ऊर्जा का दृश्य गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा जहाज घाट पर छठ पर्व के दूसरे दिन यानी खरना के दिन देखने को मिला। छठ व्रतियों ने गंगा स्नान तो किया ही सैकड़ों की छठ व्रतियों ने गंगा स्नान कर छठ पूजा पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद […]