Tag Archives: Atharah varshya yuvak

Noimg

अट्ठारह वर्षीय युवक का शव 48 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से ढूंढ निकाला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने के दौरान 4 सितंबर को डूबा था युवक स्वतंत्र भागलपुर, सबौर प्रखंड के चंदेरी का रहने वाला 18 वर्षीय इंटर का छात्र संजीव कुमार पंडित का पुत्र स्वतंत्र कुमार चार सितंबर को अपने कुछ दोस्तों के साथ बाबूपुर घाट गंगा स्नान करने गया था, इसी दौरान गंगा के तेज धार में आने से वह डूब गया था,एसडीआरएफ और ग्रामीण गोताखोर उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहे थे, आज युवक स्वतंत्र का शव एसडीआरएफ और ग्रामीण गोताखोर के सहयोग से मिल पाया , पुलिस प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है ,घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है । स्वतंत्र इंटर का छात्र था, […]