January 9, 2025
NAUGACHIA : नियमों का पालन करने वाले भी, अनदेखी करने वाले भी: नवगछिया में फिर दिख रहा अतिक्रमण || GS NEWS
जामनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तोड़फोड़ को महज एक माह ही बीता है, लेकिन दुकानदारों ने फिर से सड़क पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। हड़िया पट्टी की व्यस्त सड़कों पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सड़क तक फैला दी हैं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर फिर कब्जा, राहगीरों को दिक्कत हरिया पट्टी में अनाज के दुकानदार सड़क पर बोरियां रख रहे हैं, वहीं कपड़ों के दुकानदार अपनी बेंच और सामान सड़क पर सजा रहे हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए परेशानी भी बढ़ गई है। स्टेशन रोड पर स्थिति और भी खराब है। […]