Tag Archives: atikraman karne Aaye bulldozer ko lautana pada

अतिक्रमण हटाने पहुंचा बुलडोजर, ग्रामीणों के विरोध से प्रशासनिक टीम को लौटना पड़ा वापस || GS NEWS

अपराधभागलपुरDESK 1010

भागलपुर । बिहार में अब यूपी के बाद बुलडोजर का एक्शन धीरे-धीरे असर दिखाने लगा है। भागलपुर जिले के सन्हौला में एक बार फिर प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंचा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण प्रशासन को अपनी कार्रवाई को रोकते हुए वापस लौटना पड़ा। सन्हौला के अंचलाधिकारी, भुड़िया गांव में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। उन्हें खेसरा संख्या 22, खाता संख्या 299, और रखवा 34 की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। प्रशासन ने पहले ही तीन बार नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। हालांकि, जब प्रशासनिक टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। स्थिति को तनावपूर्ण होते देख अंचलाधिकारी और […]