April 20, 2022
अतिक्रमणकारी को चार दिनों का मिला समय ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर – प्रखंड के एनएच 31बीरबन्ना चौक से मछली हटिया बलाहा तक मंगलवार को सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना निर्धारित था.जिसको लेकर प्रशासन तैयार था.अतिक्रमणकारियों द्वारा चार दिन का समय मागें जाने पर तत्काल रोक लगाया गया.उक्त जानकारी देते हुए नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि अतिक्रमणकारी ने चार दिनों का समय मांगा है.चार दिनों में स्वतःजमीन खाली नहीं होने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा.और अतिक्रमणकारियों से जुर्माना लगाते हुए राजस्व वसूली की जाएगी. DESK 04