January 26, 2025
औलियाबाद में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bसैकड़ो रोगियों ने कराया नेत्र जांच नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के पंचायत मरवा पूरब औलियाबाद स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन कर्ता मरवा पूरब पंचायत के सरपंच सुनीता देवी एवं सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार चौधरी उर्फ़ मांगो चौधरी ने बताया कि निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मिथिला आंख हॉस्पिटल के तत्वावधान में एवं डॉक्टर नवीन कुमार झा की अध्यक्षता में लगाया गया। डॉक्टर कुशाग्र रंजन एवं उनकी टीम के डॉक्टर विनीत कुमार सुमन के द्वारा औलियाबाद, मरवा, झंडापुर, बिहपुर, हरियो, दयालपुर से आए लगभग 70 लोगों के आंखों की जांच की गई। वही रोगियों के बीपी और सुगर की भी जांच की गई साथ ही लैंस, एक माह की दवाई व […]