Tag Archives: auto durghatanagrasta

गोपालपुर : ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार घायल, पति-पत्नी को गंभीर स्थिति में किया रेफर || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 020

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के बडी मकंदपुर चौक के निकट ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चालक सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में पति -पत्नी की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया की ओर जा रही ऑटो को विपरीतता दिशा से आ रही भैंस के आमने -सामने की टक्कर के कारण ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक डिमाहा निवासी कृष्ण कुमारी व राजकिशोर चौधरी को मामूली चोट व धरहरा निवासी महंथी महलदार व उसकी पत्नी चाँदनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद पीएचसी गोपालपुर से बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर […]