Tag Archives: avashiye gyan vatika

आवासीय ज्ञान वाटिका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाहोलीManjusha Mishra0

नवगछिया : आवासीय सह दिवसीय विद्यालय ज्ञान वाटिका में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया। मौके पर उक्त अवसर पर सबों ने मिलकर रंग-गुलाल उड़ाये . कुछ ने फगुआ गीत भी गाए। सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने लोक नृत्य किये। एक – दूसरे को रंग- गुलाल लगाया। पूरा प्रांगण होली के रंगों में रंगा हुआ था। इस अवसर पर विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने सभी बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली मनाने का संदेश दिया। उन्हौंने कहा कि होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, यह पर्व हमें आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। साथ ही सभी बच्चों को चेतावनी भी दी गयी कि वे गहरे […]

नवगछिया में रिजल्ट फैक्ट्री बना आवासीय ज्ञान वाटिका 21 में 19 नें किया सैनिक स्कूल में पास || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर के 21 में 19 छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है. ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा ऑल ओवर इंडिया बेसिस पर दी जाती है जिसमें 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं सफल छात्र-छात्राओं में रितेश कुमार (प्रथम) ने 258 रितेश कुमार (द्वितीय) ने 235, सोनी ने 234, सृजल ने 230, कृष्ण देव ने 227, करण ने 222, कोमल ने 221, आदर्श ने 216, शिव नें 204, न्यूटन ने 203, गौरव ने 202, अंशु नें 201, आनंद नें 200, शिवम 200, आराध्या 181,ओंकार 163, आनंद राज 163, हिमांशु 180 एवं रानू ने 153 अंक प्राप्त किए हैं सफलता पर विद्यालय […]

आवासीय ज्ञान वाटिका में हवन के साथ प्रतिमा का विसर्जन || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सिंघिया मकंदपुर में स्थित आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से माता सरस्वती के प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय गंगा घाट पर किया । छात्र छात्राएं भक्तिमय माहौल में नाचते-झूमते जयघोष करते माता सरस्वती की प्रतिमा को पावन गंगा नदी में विसर्जित किया । इस दौरान सबों ने सरस्वती वंदना और क्षमा प्रार्थना भी किया । विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि विसर्जन के पूर्व सामूहिक हवन कार्यक्रम भी विद्यालय में कराया गया जिसमें चयनित छात्रों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया । उनोहनें बताया कि विद्यालय प्राचीन सह आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के जरिये बच्चों में नैतिकता का पाठ सिखाने हेतु भी सदैव समर्पित रहा है । Barun Kumar […]

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में हुआ मेघा खोज प्रतियोगिता का आयोजन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय में मेघा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सुलेख, चित्रकारी, निबंध, आशु भाषण, वर्ग पहेली, कविता पाठ, क्विज, वर्तनी शुद्धि आदि विषयों से संबंधित प्रश्न दिये गए। सभी सफल छात्र – छात्राओं को विभिन्न प्रकार के पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र दिये गए। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रतिभा को सम्मान मिलता है। छात्र – छात्राओं में आत्मबल बढ़ता है जो उन्हें सफलता की चोटी पर पहुंचाने हेतु – प्रेरित करता है। वहीं मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

स्वतंत्रता दिवस पर आवासीय Gyan Vatika में शान से लहराया Tiranga,प्रभातफेरी की झांकी नें किया सबको मंत्रमुग्ध || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय,सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) के छात्र-छात्राओं द्वारा झंडोतोलन के पूर्व प्रभात फेरी निकाली गयी,जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं भारत माता,लक्ष्मी बाई, भगत सिंह,चन्द्रशेखर आजाद, नेहरु जी, गांधी जी, स्वामी विवेकानंद , भारतीय सेना व अन्यान्य वेश – भूषा में थे जिसे स्थानीय लोगों ने काफी पसंद किया । स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन विद्यालय के प्राचार्य ने किया व झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आजादी के 75 वर्षों में देश ने विभिन्न क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की । विद्यार्थी राष्ट्र के कर्णधार होते हैं,इनके कंधे पर देश का भविष्य टीका है। और हम सभी शिक्षक समाज की जिम्मेदारी है कि हमें बेहतर […]