June 17, 2023
अव्यवस्थित परीक्षा केंद्र को लेकर बीसीए के छात्रों ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीसीए सेमेस्टर 6 की परीक्षा के दौरान परीक्षा स्थल मल्टीपर्पस हॉल में पानी और पंखे जैसे मूलभूत सुविधा के अभाव में छात्र परेशान होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खूब नारे बाजी की।नेतृत्व छात्र नेता अशुतोष सिंह तोमर कर रहे थे।छात्रों का कहना था की बाथरूम में इतनी गंदगी है की उसमें घुसना मुश्किल है अगर जाएं तो पानी नहीं है जबकि परीक्षा देने वाले लगभग 400 छात्र छात्राओं को को टॉयलेट के लिए पूरी परीक्षा खत्म होने का इंतजार करना पड़ता है ताकि बाहर खुले में कहीं टॉयलेट जा सके।लेकिन छात्राओं के लिए तो ये भी उचित नहीं है की वो खुले में बाहर टॉयलेट जा सके।छात्रों ने बताया कि एक छात्र को शौच जाना था […]