Tag Archives: awasiy Gyan Vatika Vidyalay mein

आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के तीन बच्चों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड स्थित सिंघिया मकन्दपुर के आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय के तीन छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा भागलपुर की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। सफल छात्रों में सुकटिया बाजार के तिरासी गांव निवासी संजीव कुमार सिंह की पुत्री आद्या वैष्णवी, मक्खातकिया नवगछिया वर्तमान निवास: सिंघिया मकन्दपुर, गोसाई गांव चौक निवासी संतलाल मंडल की पुत्री कृतिका कुमारी और सिंघिया मकन्दपुर गांव निवासी पंकज कुमार साह के पुत्र सितांशु कुमार शामिल हैं। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये बच्चे शुरुआत से ही यहां पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत, माता-पिता के विश्वास […]