Tag Archives: Aweadh rup se

Noimg

अवैध रूप से चल रहे बालू व्यवसाय का गोरखधंधा होता है अंधेरी रातों में ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

देर रात डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉक्टर गौरव ने 15 से 17 ट्रैक्टर को किया ओवरलोड बालू के साथ जप्त भागलपुर में बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन कई हाथकंडे अपना रही हैं लेकिन बालूमाफिया अवैध रूप से बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे, जैसे-जैसे रात गहरी होती चली जाती है बालू माफियाओं का गोरखधंधा शुरू होता है और सुबह होने से पहले करोड़ों रुपए का व्यवसाय हो चुका रहता है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन कई बार कार्रवाई भी की है और लगातार प्रशासन इस पर मुस्तैद भी रहती है, इसी बाबत भागलपुर के काजरैली थाना क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने देर रात एक टीम गठित कर अवैध रूप से […]

अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के आरोपित को कुर्सेला चौक व फलका से दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के आरोपित को नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने कुर्सेला चौक व फलका से दो आरोपित को गिरफ्तार किया. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुर्सेला चौक स्थित एहसान ऑनलाइन सेंटर कुर्सेला चौक से दुकान के संचालक एहसान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने अपने इमेल आइडी से 19 यात्रियों का टिकट 22346.23 एवं तीन भविष्य यात्रा टिकट. 4986.85 रूपया, 22 टिकट 27333.08 रूपये का भिन्न भिन्न तिथियों को अवैध रूप से टिकट बेचा है. इस मौके ई टिकट बनाने वाले मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया. आरपीएफ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट नवगछिया लाया. वहीं वहीं डुमर चौक पर अमित मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर उसके […]

अवैध रूप से बालू खनन कर रहे मजदूर की धरना गिरने से हुई मौत ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के डमरिया नदी में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दो मजदूर पर धसना गिरा। जिसमे मनोज तांती की मौत हो गई। वही एक मजदूर विक्रम तांती घायल हो गया है। मृतक मनोज जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी फतेहपुर का रहने वाला था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि रात दस बजे डमरिया नदी से अवैध बालू खनन करा रहे किशोर पंडित, पंकज यादव और प्रकाश मंडल के द्वारा 6 मजदूरों को बालू खनन के. लिए जबरदस्ती ले जाया गया और उनसे बालू खनन कराया जा रहा था। इसी क्रम में देर रात धसना गिर जाने के कारण उसमें दो मजदूर दब गए। जिनमें से एक की जहां मौत हो गई। वही दूसरा […]

Noimg

अवैध रूप से रेल टिकट बनवाने का कारोबार करने वाला कैफे संचालक गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया के सअनि राम लाल प्रसाद, आरक्षी संतोष कुमार एवं कुर्सेला स्टेशन पर कैम्पिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी विरेन्द्र कुमार पटेल के द्वारा रेलव आरक्षित ई-टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी का कार्य कर रहे थे. भंगाहा बाजार स्थित दूकान लीला साइबर कैफे पर गए तो वहां एक व्यक्ति मिले जिन्होंने स्वयं को दूकान का संचालक. बताते हुए अपना नाम/पता- शिव प्रकाश मंडल उम्र-26 वर्ष पे०-अगम लाल मंडल सा० भंगाहा वार्ड-7 थाना- पोठिया ओपी, जिला-कटिहार बताया. तलाशी के नियमों का पालन करते हुए जब उक्त दूकान पर मौजूद व्यक्ति शिव प्रकाश मंडल के पास से मिले टच स्क्रीन मोबाइल रियल मि 5 की जांच की गयी तो उसमे दो एक्टिव […]

Noimg

अवैध रूप से सड़क के किनारे मछली बेच रहे विक्रेताओं को नगर निगम के द्वारा जबरन हटाया ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

गुहार लगाने पहुंचे विधायक अजीत शर्मा के पास विधायक ने कहा- जल्द लिया जाएगा इस पर संज्ञान भागलपुर।कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी में चल रहे कार्यों को लेकर नगर निगम में बैठक रखी गई थी वही उस बैठक में भागलपुर में चल रहे सभी बूचड़खाना व सड़क के किनारे अवैध रूप से मीट मछली के दुकानों को खोले जाने पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी उसी बाबत नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा सड़क के किनारे मछली बेचने वालों वाले विक्रेताओं को तिलकामांझी से जबरन हटाया गया, मछली विक्रेता संघ के लोगों का कहना हुआ हम लोग वर्षों से यह व्यापार करके अपने और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं अगर हमें इस जगह से […]

अवैध रूप से क्लीनिक चलाने को लेकर त्रिदेव क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आज खरमंचक स्थिति त्रिदेव क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर क्लीनिक की जांच की। जांच टीम के द्वारा जब क्लीनिक का लाइसेंस मांगा गया तो वहां के कर्मचारियों ने लाइसेंस नहीं दिखाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अवैध रूप से यह क्लीनिक चल रहा है और यहां पर ऑपरेशन से लेकर सभी तरह के मेडिकल के काम किए जा रहे हैं, जो अवैध है। इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी जाएगी जिसके बाद कार्रवाई का आदेश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। DESK 04