Tag Archives: Aweadh sanbandh ko

Noimg

अवैध संबंध को लेकर तेतरी में महादलित युवक की पीट-पीट कर हत्या ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : महिला से अवैध संबंध को लेकर नवगछिया थाने के माउवि तेतरी पछियारी टोला के पास महादलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. युवक का शव तेतरी सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया. मृत युवक खरीक थाना के अठनियां के स्व साहेब दास की पुत्र कमल किशोर दास है. सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक का शव देखा, तो इसकी जानकारी नवगछिया थाना की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच जांच की. युवक के मुंह व छाती पर चोट के निशान हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पत्नी अनीता देवी ने पुलिस को बताया कि पति भागलपुर के तिलकामांझी में डेरा लेकर अकेले रह टीओपी में रंग […]