Tag Archives: B D O ne

Noimg

बीडीओ ने कर्मी को लंबित कार्यों को पुर्ण करने का दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के वेश्म कार्यालय में बीडीओ खुशबु कुमारी ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को की जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों ने अपना – अपना पाक्षिक प्रतिवेदन सौंपा।बीडीओ ने प्रतिवेदन को जॉच परख कर लंबित रखने वाले कर्मी को पुर्ण करने का निर्देश दिया।दुसरी और प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ खुशबु कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक कर पीएसई/डीएसई के शत-प्रतिशत पूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी लिया और बूथ संख्या एक से 76 तक के संबंधित बीएलओ से पीएसई/डीएसई के पूर्ण व अपूर्ण की संख्या एवं प्रपत्र सात और आठ की स्थिति की जानकारी जुटा कार्यपालक सहायकों को पर्यवेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। DESK 04 B

Noimg

बीडीओ ने शिक्षक शास्त्री को किया सम्मानित | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) के शिक्षक रविकांत शास्त्री को सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपलक्ष्य में वापस आने पर नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ, डायरी कलम से सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि एनपीई-2020 के अनुरूप शिक्षा में कठपुतली की भूमिका की महत्व को बच्चों के बीच प्रसारित करने से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ती है तथा बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास को जानकर गौरवान्वित होंगे।मौके पर शिक्षक संजीव कुमार साह,मंजू कुमारी डे,दिलीप गुप्ता,सदय कुमार पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

बीडीओ ने बैठक कर जलजमाव की समस्या को दूर करने का बनाई रणनीति ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

खरीक : बीडीओ ने खरीक बाजार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जलजमाव की समस्या को दूर करने का बनाई रणनीति खरीक प्रतिनिधि खरीक बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने सीओ निशांत कुमार की मौजूदगी में खरीक बाजार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. बैठक में खरीक बाजार की सड़क पर जलजमाव की समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव लिए एवं पंचायत के अन्य समस्याओं की भी मौजूद जनप्रतिनिधियों से जानकारी ली. समस्याओं का समाधान के लिए हरसंभव जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया. वहीं, बीडीओ ने मौजूद जनप्रतिनिधियों को बताया कि खरीक बाजार की सड़क पर जगह-जगह जलजमाव की मुख्य समस्या है जिसे सभी के सहयोग से हर हाल में दूर करना है. बीडीओ […]

बीडीओ ने पंचायतों का किया निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – बीडीओ हरिमोहन कुमार ने मंगलवार को पंचायतों में हो रहे डब्लूपीयू के निर्माण का निरीक्षण किया. बीडीओ ने रायपुर, नगरपारा उत्तर और नगरपारा पूरब में डब्लपीयू निर्माण कार्य पूर्ण करने का संबंधित पंचायत के सचिव, मुखिया और प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया.बीडीओ ने बताया कि सिंहपुर पश्चिम पंचायत के में अबतक डब्लूपीयू का शिलान्यास नहीं हुआ है. दो दिन के अंदर शिलान्यास का निर्देश दिया गया है.जयपुर चूहर पूरब पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी ने बताया कि डब्लूपीयू के निर्माण का कार्य शिलान्यास कर शुरू कर दिया गया है .वहीं बीडीओ ने नगरपारा दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजनाकी जांच किया. DESK 04