Tag Archives: B D O ne

Noimg

बीडीओ ने पंचायत सचिव साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश || GS NEW

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के वेश्म कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।मुख्य रूप से बैठक में वित्तीय वर्ष 2000-22, 2023-24 के सभी पंचायतों की योजना का जीपीडीपी में एंट्री करना सुनिश्चित करने को कहा गया और डब्ल्यूपीओ निर्माण यदि 15 वीं वित्त योजना से. किया जा रहा है तो मटेरियल का पेमेंट इसी योजना से बताया गया जबकी मजदुर का मनरेगा से भुगतान होने के साथ ओडीएफ प्लस करने के लिए भी निर्देश दिए । साथ ही डैशबोर्ड को भी हमेशा अपडेट करने का निर्देश दिया गया। और गंगा ग्राम के सभी पंचायतों में एकतीस मार्च तक ओडीएफ प्लस करने का निर्देश दिया गया। […]

बीडीओ ने पंचायत का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिहपुर पश्चिम पंचायत के गाँवों में बीडीओ हरि मोहन कुमार ने निरीक्षण के दौरान आंगनबाङी केंद्र संख्या 79 में बच्चे की उपस्थित कम देख भड़के गये. सेविका व सहायिका को फटकार लगाया.केंद्र पर मात्र बीस बच्चे मौजूद थे जबकि चालीस होना था. पिछला उपस्थित पंजी में चालीस बच्चे का हाजिरी बना हुआ पाया गया. प्राथमिक विद्यालय यादव टोला नवटोलिया में शिक्षक की उपस्थित साथ बच्चॊं की उपस्थिती ठीक रहा और मीनू के हिसाब से मध्याह्न भोजन पक रहा था.जल नल योजना को लेकर कुछ ग्रामीण ने शिकायत किया जिसमें तुरंत सुधार किया.वहीं नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने शहजादपुर पंचायत में विद्यालय, आंगनबाडी़ केंद्र सहित अन्य योजनाओं का जांच किया. DESK 04

बीडीओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीते शुक्रवार को रंगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय नपटोलिया तीनटंगा दियारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार से शिक्षकों उपस्थिति पंजी, छात्रों उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय से संबंधित अभिलेख पंजी की मांग की। जिसे विद्यालय प्रधान के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंजी दिखाई गई। विद्यालय से संबंधित सभी अभिलेखों की जांच गहनता से करते हुए वीडिओ काफी संतुष्ट दिखे। साथ हीं प्रभारी प्रधानाध्यापक को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। इसके बाद वहां संचालित हो रहे कक्षाओं में जाकर बच्चों से भी पूछताछ की गई। विद्यालय में हो रहे पठन-पाठन से वीडियो संतुष्ट दिखे। विशेषकर के विद्यालय में बन रहे मध्यान भोजन को […]

बीडीओ ने किया सैदपुर पंचायत में डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुरबीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार की दोपहर को सैदपुर पंचायत की मुखिया वीणा देवी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित डबलू एसपी का फीता काट कर उद्घाटन किया. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि कूडा निस्तारण हेतु चयनित पंचायतों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डबलू एसपी का निर्माण किया जा रहा है.मौके पर प्रखंड समन्वयक विकास कुमार सिंह, आशीष कुमार, वार्ड सदस्य अमर कुमार, मुरारी कुमारी,वचनेश्वर सिंह, प्रमोद पंडित सहित बडी संख्या में वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गई. DESK 04

बीडीओ ने दिया निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा – रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद को निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.  मालूम हो कि 22 अगस्त को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के नामांकन में राजेश्वर प्रसाद यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. जिसे आज रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया. जबकि प्रबंध समिती के सदस्य सिकंदर  दास, ललन जयसवाल, शैलेन्द्र  कुमार सिंह, सरिता देवी, मुकेश  कुमार  यादव, भिक्की कुमार , अखिलेश कुमार  निषाद को भी प्रमाण पत्र दिया गया. DESK 04

बीडीओ ने की जांच, हुआ खुलासा, पांचवी और छठी कक्षा के छात्र नहीं पढ़ सकते हैं हिंदी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – पांचवी व छठी कक्षा के छात्र अपनी हिन्दी की किताब नहीं पढ सकते और ना ही गुणा व भाग बना सकते. इस बात का खुलासा हुआ सोमवार को इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित इंटर विद्यालय इस्माइलपुर के औंचक निरीक्षण के दौरान. बीडीओ अनिल कुमार ने सबसे पहले पाँचवीं कक्षा में छात्रों से हिन्दी की किताब पढ़ने को कहा. कोई भी छात्र नहीं पढ पाया अपनी किताब. उसके बाद उसने बच्चों से श्यामपट्ट पर लिख कर भाग बनाने को कहा. परन्तु किसी छात्र ने उत्तर नहीं दिया. छठी कक्षा के छात्रों भी हिन्दी की किताब नहीं पढ पाये और गणित का साधारण सवालों के जवाब नहीं दे पाये. उपस्थिति पंजी पर भी […]

बीडीओ ने कहा – बंदोबस्त पर्चा वाला जमीन खाली नहीं कर रहें अतिक्रमण कारी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में 22 बंदोबस्ती पर्चा वाले जमीन को गंगापुर दियारा बासी ने अतिक्रमण किया. जिसको मंगलवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व भवानीपुर पुलिस ने खाली करना गया जो नहीं मानने पर नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल से दूरभाष पर बात  किया तो उन्होंने कहा कि आप लोग को दूसरे जगह दिया जाएगा लेकिन नहीं माना.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण कारी परिवार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सख्ती से किया जाएगा.अतिक्रमण मुक्त जल्द कर बंदोबस्त पर्चाधारी को दिलाया जाएगा. DESK 04

बीडीओ ने आवास योजना का निरीक्षण कर लाभुक को दिया सख्त निर्देश  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : नगरपारा पूरब पंचायत के भ्रमरपुर में जमीन विवाद और अन्य कारणों से पीएमएवाई अंतर्गत आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के समस्या का समाधान ऑन स्पॉट ही अंचल अधिकारी अजय सरकार और बिहपुर थाना टीम के साथ किया.हठी लाभुकों को भी हिदायत दिया गया कि आवास निर्माण यथाशीघ्र शुरू नहीं करते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जयपुर चुहर पुरब के 46 और सिंहपुर पश्चिम के 14 भूमिहीन प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों ,जिन्हें बंदोबस्त पर्चा दिया गया है, को आवास निर्माण हेतु मोटिवेट किया गया.मौके पर बीडीओ हरीमोहन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04