May 12, 2024
बीएनएचएस टीम मुंबई के साथ ज्ञान वाटिका के छात्रों नें किया परिभ्रमण ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंघिया मकन्दपुर (नवगछिया) के आठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं को गंगा प्रसाद झील, गोपालपुर का परिभ्रमण बीएनएचएस टीम मुंबई के पक्षी अनुसंधानकर्ताओं ने कराया. परिभ्रमण में बच्चों ने जैव विविधता के महत्व को समझा. बर्ड गाइड ने दूरबीन से बच्चों ने ब्लैक किंग फिशर, कैट्ल इग्रेट, लेजर एडजुटेंट पक्षियों का अवलोकन कराया. बच्चों ने ब्रोंज विंग्ड जैकाना, रेड वेटल्ड लैपविंग, एशियन ओपन बिल स्टोर्क, व्हाइट ब्राउड वेग टेल, लिट्ल कोरमोरेंट, ब्लैक डोंगो जैसे नेटिव व प्रवासी पक्षियों को देखा. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों के अलावा बर्ड रिसर्चर ज्ञान चंद्र ज्ञानी, सुस्मित जी और नमामि गंगा अभ्यारण्य से जुड़ी टीम मौजूद थी. उन्होंने बताया कि साल में दो बार मई […]