June 10, 2022
बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध के तहत बैठक आयोजित ,बाल श्रम उन्मूलन व योजना पर चर्चा ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर- गुरुवार को ट्राईसम भवन में बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध के तहत प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर कुमार ने बाल किशोर श्रमिकों की पहचान ,बिमुक्ति और पुनर्वास तथा कामकाजी बच्चों की शिक्षा के संबंध में कार्य योजना को विस्तार से बताया गया. बताया गया की 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना प्रतिबंधित है. खतरनाक काम में 18वर्ष के बच्चों से काम लेना अपराध है. ऐसे लोगों को पचास हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल हो सकती है.वही योजना के बारे में बताया विमुक्त बाल श्रमिक को विद्यालय में नामांकन कराना ,सीएलटीएस में दर्ज अनुसूचीतजाति,जनजाति,पिछड़ा व […]