Tag Archives: Baba Bholanath bhakt Mandal Mandal ke dwara nikaali jayegi shobhayatra

23 फरवरी को बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के द्वारा निकाली जाएगी शहर में भव्य निशांत शोभायात्रा ||GS NEWS

आयोजनभागलपुरDESK 1010

फूलों की वर्षा, रंग गुलाल, ढोल नगाड़ों की भक्ति धुन पर झूमेंगे शहरवासी, भंडारा, श्रृंगार व भजन संध्या का होगा भव्य आयोजन भागलपुर: आगामी 23 फरवरी को बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा आयोजित 11वीं निशान शोभायात्रा एक भव्य रूप में शहर में निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा गौशाला प्रांगण से सुबह प्रारंभ होकर बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में समाप्त होगी। इस अवसर पर पूरे शहर को आमंत्रित करने के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें यात्रा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस शोभायात्रा में वे सभी श्रद्धालु जिनके कंधे पर निशान होगा, उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा के दौरान रंग गुलाल और ढोल नगाड़ों की धुन […]