February 18, 2024
बाबा ब्रजलेश्वर धाम के मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान प्रारंभ GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bबिहपुर प्रखंड के बाबा ब्रजलेश्वर धाम मड़वा गांव में नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में होने वाले प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हेतू अनुष्ठान जारी है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि शनिवार को बनारस से पहुंचे पंडित चंद्रनाथ मिश्रा,राहुल मिश्रा,प्रशांत मिश्रा,जयरामपुर के पंडित ललन झा,अमरनाथ झा व मड़वा के नीरज मिश्र व मुन्ना मिश्र के नेतृत्व में मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी द्वारा पंचाग पूजन,वेदी पूजन,प्रतिमा सम्मुख पूजन,जलाधिवास,देवस्यपन पूजन व आरती हुआ।ग्रामीण गोपाल चौधरी,चंदन चौधरी व आषुतोष चौधरी ने बताया कि पूजन मंत्र व श्लोक से वातावरण भक्तिमय बन गया है।वहीं मंदिर परिसर में राघव दास जी महाराज का प्रवचन का आज/रविवार को अंतिम दिन है।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में […]