Tag Archives: Baba brajeshwar Nath Dham me

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़े शिवभक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: सावन माह की चौथी/उत्तम मास की दूसरी सोेमवारी पर बिहपुर प्रखंड के पावन भूमि मड़वा गांव स्थित चर्चित धर्मस्थल बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गया। भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर प्रात: काल एक बजे से ही पहुंचे लगे थे। इधर मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि उत्तम मास के दौरान भी मड़वा सावन बहार महोत्सव के दाैरान यहां पूजन व्यवस्था आम दिनों व सोमवारी को भी यथावत है। इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पूरी व्यवस्था पर एसपी […]

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में पुरूषोत्तम मास की पहली सामेवारी भक्तों ने किया जलार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम 59 दिवसीय सावन माह की तीसरी पुरूषोत्तम मास की पहली सोेमवारी पर हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा । डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगाजल लेकर काफी सुबह से ही पहुंचने लगे थे।ज्ञात हो कि सावन कृष्ण पक्ष का 17 को ही समापन हो गया है।18 से 30 दिवसीय पुरूषोत्तम मास/मलमास शुरू है।बीते दो सोमवारी की अपेक्षा भीड़ कम रही।इस बारे में श्रद्धालुओं को लगा कि मलमास मेें मंदिर का पट बंद रहेगा व पूजा नहीं होगा।इस बात की सत्यता से अनभिज्ञ बड़ी संख्या में श्रद्धालू तीसरी साेमवारी को यहां नहीं पहुंच पाए। जबकि मंदिर कमेटी सह […]

Noimg

बाब बज्रलेश्वरनाथ धाम में नवगछिया एसपी ने की पूजा अर्चना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : सावन की दूसरी सोमवारी पर अपराह्न बेला में बिहपुर प्रखंड के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चणा कर क्षेत्र में सुख शांति व सबों की समृद्धि की कामना किया।वहीं अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी अपने पति अजय उर्फ लाली कुंवर समेत अन्य परिजनों के साथ. बज्रलेश्वरनाथ धाम में बाबा भोले का जलाभिषेक व पूजा अर्चणा किया।यहां के बाद मुखिया ने कमेटी कार्यालय में पहुंचकर 51 हजार की नकद राशि दान में दिया।मुखिया नीनारानी ने कहा कि मैंने बाबा भोलेनाथ के इस दरबार में सभी शिवभक्तों की मनोकामना को पूरी करने की कामना देवाधिदेव महादेव से किया […]