April 15, 2025
बाबा बिसुराउत मेला में वाहनों के दबाव से नवगछिया में भीषण जाम, पुलिस की नाकामी पर नाराजगी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया: बाबा बिसुराउत मेला के दौरान अत्यधिक वाहनों के दबाव से नवगछिया के बाबा बिसुराउत सेतु पर भीषण जाम लग गया। यह जाम सेतु से लेकर नवगछिया बस स्टैंड तक फैला था, जिससे विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर भी जाम की स्थिति बनी। नवगछिया की जिप सदस्या नंदनी सरकार ने बताया कि बाबा बिसुराउत सेतु के उत्तरी छोर पर कुछ युवक वाहनों से रुपये वसूल रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। नंदनी सरकार ने यह भी आरोप लगाया कि वहां पुलिस की कोई तैनाती नहीं थी और जब उन्होंने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश को फोन किया, तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जाम में ट्रक, जीप, बस और एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां फंसी थीं। […]