Tag Archives: Baba Vishu Raut Setu pr

Noimg

बाबा बिसुराउत सेतु पर से लूट की योजना बना रहे दो अपराधी को हथियार व गोली के साथ दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कदवा ओपी की पुलिस ने बाबा बिसुराउत सेतु पर से लूट की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार को जानकारी मिली थी कि बाबा बिसुराउत सेतु के पास हथियार के साथ आरोपित अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए कदवा ओपी प्रभारी नरेश कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, एसटीएससी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने छापेमारी किया. पुलिस ने मधेपुरा जिला पुरैनी निवासी कुख्यात फतेह आलम, इसके रिश्तेदार इशाकचक निवासी हिरसवा को पुलिस ने हथियार व गाेली के साथ गिरफ्तार किया. इशाकचक के कासिम पुलिस को […]