Tag Archives: Babhangama me

बभनगामा के आर्मी जवान की सड़क हादसे में हुई मौत  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

आर्मी जवान ससुराल जा रहा था  खरीक के तेलघी मोड पर बाइक पोल से टकराया  जवान की मौत पर परिजन रो-रो कर बेहाल  बिहपुर – बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर एक निवासी 26 वर्षीय इंडियन आर्मी के जवान मोहम्मद हसनैन की पल्सर बाइक खरीक के   चौदह नंबर सड़क पर तेलघी मोड के पास  अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।जिस कारण जवान की मौत मौके पर हो गई.मिली जानकारी के अनुसार जवान लखनऊ में पोस्टेड था.वह 2015 से इंडियन आर्मी में जॉब कर रहा था। वह मंगलवार की रात आठ बजे घर पहुंचा था. जवान बुधवार को मधेपुरा के अरजपुर  स्थित ससुराल पल्सर बाइक से जा रहा था.जवान की शादी 2018 में हुआ था.जवान की […]

बभनगामा में किसानों से बदमाशों ने मांगी रंगदारी ,दिया धमकी और लूटे रुपये  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

किसान ने थाने में दिया आवेदन  बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा में  बदमाशों द्वारा आम तोड़ने के एवज रंगदारी ,धमकी और रुपया लूट लेने का मामला सामने आया हैं. जिसको लेकर किसान चेतन चौधरी पिता निरंजन चौधरी ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया हैं।अपने आरोप में बताया हैं की 16जून की रात्रि में अपने निजी आम व लीची के बागान में था.वही व्यापारी ने आम खरीदने को को लेकर दस हजार रुपया दिया. अचानक रात्रि में हथियार से लैस होकर  नुमान और मोहम्मद उमर साकिन बभनगामा और सात अज्ञात आदमी  आया और बोला कल से आम बिना रंगदारी नही तोड़ोगे,पचास हजार रुपया रंगदारी देना होगा.मोहम्मद उमर के कहने पर नुमान से जेब से दस हजार रूपया […]

बभनगामा में ट्रेक्टर ने ऑटो में मारा धक्का ,ऑटो चालक घायल  ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभारतDESK 040

बिहपुर-  मंगलवार को शाम चार बजे के करीब बभनगामा चौदह नंबर सड़क पर ट्रेक्टर ने ऑटो में जोरदार धक्का मार दिया.ग़नीमत रही की जानमाल का नुकसान नही  हुआ।ऑटो और ट्रेक्टर दोनों सड़क किनारे गड्डे में चला गया. ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा. जैसे ही सड़क की दुर्घटना की सूचना मिली एएसआई हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गये और ऑटो चालक को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा.  जहां घायल की पहचान  खगड़िया जिले परबत्ता थाना के भरसो निवासी शंकर सिंह के रूप में हुआ. इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. DESK 04

बभनगामा में जमीन विवाद जमकर चली रड व ईट, छ्ह घायल // GS NEWS

अपराधबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

शनिवार की सुबह करीब 11बजे प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर दस में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लोहे के रड, लाठी एवं ईट चला। इस दौरान चारों ओर चीख पुकार मच गया गया।दोनों पक्षों से छ्ह लोग घायल हो गये और पांच का सिर फट गया।वही घायल में दीपक कुमार, विकास कुमार एवं मखनदेव राय दूसरे पक्षों के मिस्टर कुमार, रंजू देवी और मधु कुमारी घायल हो गये।मिली जानकरी के अनुसार रंजू देवी सीओ के रोक के बावजूद घर में पक्की का निर्माण कर रही थी। काम को रोकने को लेकर विवाद हुआ।वही मारपीट की सूचना पर बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया एवं घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा।इस मामले […]

बिहपुर : बभनगामा में तीन शिप्टों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, एक हिरासत में ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा के मीर टोला में दो पक्षों बीच मारपीट की स्थिति को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने तीन शिप्टों में दंडाधिकारियों की प्रतिनयुक्ति कर दी है. जबकि मामले के तूल देने व मारपीट में उग्रता दिखाने को लेकर तत्काल मो आरिफ नाम व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगले आदेश तक के लिए विवादित स्थल पर तीन पाली में दण्डाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को आदेश दिया गया है कि ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विशेष निगरानी एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, बिहपुर को अगले आदेश तक उक्त स्थल पर वरीय दण्डाधिकारी का प्रभार […]

बिहपुर : बभनगामा में दो समुदायों के बीच ट्रैक्टर हटाने की बात पर जमकर चली जमकर हुई मारपीट,नौ लोग घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गाँव में रविवार की सुबह आठ बजे के करीब एक दरवाजे के आगे सड़क पर खडी ट्रैक्टर को हटाने के बात पर दो समुदाय के बीच जमकर लाठी -डंडे व ईट,पत्थर चल गया। जिस कारण दोनो पक्षों के नौ आदमी घायल हो गये। वही घायलों में मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शहाबुद्दीन एवं मोहम्मद अशफाक शामिल हैं। उधर दूसरे पक्ष के विनय चौधरी, रविशंकर चौधरी, मृणाल चौधरी, भोंपू चौधरी, बंटी चौधरी, मंगल चौधरी एवं अंकित चौधरी शामिल हैं। वही समाज के कुछ लोगों द्बारा गलत अफवाह फैला दिया गया। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने डीआईजी,एसपी एसडीपीओ को इस झगड़े की सूचना दी, सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर […]