Tag Archives: Bachche bachche ke

Noimg

बच्चे बच्चे के लड़ाई में बड़ों ने दिखाई अपनी ताकत, हुए कई घायल, मायागंज अस्पताल में चल रहा है इलाज || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ भागलपुर मोदी भागलपुर जीरोमाइल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में बच्चे बच्चे के लड़ाई इस कदर तूल पकड़ता चला गया कि वह लड़ाई बड़ों के आन बान शान की हो गई ,बच्चों की लड़ाई में बड़े लोग भिड़े और जमकर लाठी डंडे और लोहे के रॉड से एक दूसरे पर किया प्रहार,जिसमे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि फतेहपुर के मोहम्मद मुनव्वर शाह हुसैन के मंझले भाई मोहम्मद सोनू शाह और उसकी पत्नी ने अपने बच्चे की शिकायत पर अपने बड़े भाई को लाठी डंडे से बुरी तरह पिट डाला ।गंभीर अवस्था मे घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है,फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। […]