September 5, 2024
बच्चों के लिए आहार (बालाहार) का किया अवलोकन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर ग्राम पंचायत में जीविका के सफलता संकुल के माध्यम से संचालित अन्नपूर्णा जीविका महिला बालाहार उत्पादक समूह, नारायणपुर द्वारा बनाए जा रहे बच्चों के लिए आहार (बालाहार) का अवलोकन डीएम ने किया .उल्लेखनीय है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर की प्रो उषा के द्वारा इस व्यंजन को पेटेंट कराया गया है.इसके दो यूनिट संचालित हैं पहला बिहार के पूसा में दूसरा भागलपुर के नारायणपुर के नगरपारा उत्तर ग्राम पंचायत में. 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को मां के दूध के साथ-साथ भोजन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु यह बालाहार दिया जाता है. इसे तैयार करने के लिए 450 ग्राम गेहूं का आटा, 110 ग्राम मूंग का दाल, 130 ग्राम दूध का पाउडर, […]