August 10, 2024
बच्चों को कुपोषणमुक्त करने को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर : जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के अति कुपोषित एवं कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवाएं), स्वास्थ्य विभाग, और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए सिर्फ पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल स्तर पर पोषण पुनर्वास केंद्र का निर्माण कराया जाए, और शहरी क्षेत्र में 50 बेड का अस्थाई पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित करने का निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया […]