Tag Archives: Bachchon ne

बच्चों ने महिषासुर मर्दिनी का जीवंत प्रस्तुत किया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – मध्य विद्यालय मधुरापुर ( बालक ) में मंगलवार को आर्यावर्त क्लब के बच्चों ने महिषासुरमर्दिनी जी का जीवंत प्रस्तुति की. इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों से नौ वरदानों की मांग की. जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त बिहार, बाल अपराध मुक्त बिहार, नशा मुक्त बिहार, अपराध मुक्त बिहार, स्वच्छ बिहार स्वस्थ बिहार, शिक्षित बिहार विकसित बिहार, महिला अपराध मुक्त बिहार, बाल विवाह मुक्त बिहार व निपुण बिहार कामना की. इस प्रस्तुति के दौरान विद्यालय की शिक्षिका डा सुनीता कुमारी बास्की, रविकांत शास्त्री, प्रिया सिंह, जूली कुमारी, सरिता कुमारी, सदय कुमार छात्रा में मिस्टी, हर्षिता, सृष्टि,माही, रागिनी आदि मौजूद थीं. DESK 04 B

स्कूली बच्चों ने दही-हांडी फोड़ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी,नवगछिया के मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृष्ण की भूमिका में आदित्य ने दही-हांडी फोड़ कर सबों को हर्षित कर दिया। बच्चों ने “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ” कहते हुए मटकी को फोड़ने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के गानों पर झूमते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की एक दूसरे को बधाई दी। प्राचार्य विश्वास झा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर संबोधित किया। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक ऋषभ कुमार झा, संदीप कुमार, मेधा कुमारी, सोनी कुमारी, कविता कुमारी के अलावा छात्र-छात्रा उपस्थित हुए। DESK 04

नवगछिया : बच्चों ने कृष्ण रूप धारण कर फोड़ी मटकी मनाया जन्माष्टमी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चो ने राधा कृष्ण बनकर मनमोह लिया। कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यालय परिसर में राधा कृष्ण की विशेष पोशाक में आये बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं कृष्ण बने ईश्वर कुमार, अंश राज व सक्षम सागर ने मटकी फोड़ कर कृष्ण के स्वरूप को जीवंत रूप दिया। वहीं प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण लगातार बंद पड़े विद्यालय में पहली बार कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में बच्चों की खुशी पुनः लौटी। इस मौके पर निदेशिका शिखा कुमारी, प्राचार्य विश्वास झा, शिक्षक ऋषभ झा, संदीप कुमार, आशा रानी, सपना […]