Tag Archives: badh

Noimg

कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS

आपदाकोसीनवगछियाबाढ़AMBA0

नवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA

Noimg

बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ने किया स्पर संख्या छह एन का निरीक्षण,सहायक अभियंता से ली कराये गये कार्यों की जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई संजय श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम को इस्माईलपुर-बिंद टोली स्थित स्पर संख्या छह एन का निरीक्षण किया और मौजूद सहायक अभियंता ई कृपाल चौधरी से कराये गये कटाव निरोधी कार्यों की जानकारी ली .उन्होंने पिछले वर्ष हुए क्षतिग्रस्त स्परों की जानकारी भी ली.उन्होंने फ्लड फायटिंग से क्षतिग्रस्त स्परों के नोज को दुरुस्त करने को कहा .सहायक अभियंता ई कृपाल चौधरी ने उन्हें बताया कि स्पर संख्या छह एन के विपरीत जमा हुए बालू व मिट्टी कटिंग कराने हेतु क्रमश:दो सौ दस व दो सौ चालीस मीटर में प्रस्ताव भेजा गया है.उन्होंने तत्काल उसे कराने का निर्देश दिया ताकि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर पानी का दवाब स्परों व तटबंध पर कम […]

नवगछिया : संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू, तटबंध व स्विलिस गेट का अवलोकन रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा // GS NEWS

किसाननवगछियाबिहारसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है।इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से अनुमंडल क्षेत्र के गंगा एवं कोसी के तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य, जमीनदारी बांध की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ जमींदारी बांध एवं सड़को में बने स्विलिस गेट की स्थिति का जिलाधिकारी के द्वारा गठित प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम द्वारा कर ली गई। तटबंध, स्विलिस गेट का निरीक्षण के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा अवलोकन के बाद उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि बाढ़ पूर्व प्रशासनिक स्तर से होने वाली सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। तटबंध पर हुए कटाव निरोधी कार्य का अवलोकन भी किया […]