July 16, 2024
कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS
आपदाकोसीनवगछियाबाढ़AMBAनवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA