Tag Archives: Badh ke

Noimg

बाढ़ के पानी से घिरा रंगरा दुर्गा मंदिर : श्रद्धालुओं की आस्था पर संकट ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के अधिकांश गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से स्थानीय लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर रंगरा गांव के दुर्गा स्थान, जो पूरी तरह जलमग्न है, में दुर्गा पूजा के चौथे दिन भी बाढ़ का पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंदिर के पुजारी और ग्रामीण मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। वे निरंतर पूजा कर रहे हैं और साथ ही बाढ़ का पानी कम करने के लिए गंगा मां की आरती भी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए कमर भर पानी को पार करना पड़ रहा है, जो पूजा के लिए एक बड़ी बाधा है। बलि देने की प्रथा का […]

Noimg

बाढ़ के पानी में डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1, बुद्धूचक में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से एक 2 वर्षीय बच्ची, प्रियंका कुमारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रियंका अपने घर के पीछे खेल रही थी, जब वह अचानक बाढ़ के पानी में गिर गई और बेहोश हो गई। जब काफी देर तक बच्ची का पता नहीं चला, तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों ने एक बच्चे के शव को पानी में बहते देखा और उसे तैरकर बाहर निकाला। बच्ची को तुरंत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियंका की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो […]

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत: परिजनों ने की मुआवजे की मांग ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम अशोक कुमार है, जो उपेंद्र सिंह का पुत्र है।जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार घर से शौच करने के लिए निकला था, तभी उसका पांव फिसल गया और वह अधिक पानी में चला गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन जब उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने रंगरा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पीड़ित के परिजनों ने रंगरा […]

Noimg

बाढ़ के चपेट में आने पर बेल्थु गाँव की एक छात्रा की मौत |GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: सुलतानगंज के शाहकुणड प्रखंड के बेल्थु पंचायत में बाढ़ के चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्रा कल्पना कुमारी की tragically मौत हो गई। यह घटना आज सुबह हुई, जब छात्रा शौच के लिए बाहर निकली और गहरे पानी में चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण, सीओ हरशा कुमारी और वीडियो राजीव रंजन बेल्थु गाँव पहुँचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। बेल्थु पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण इलाके में बाढ़ आई है, जिससे गाँव बाढ़ की चपेट में आ गया। पुलिस ने छात्रा के शव […]

Noimg

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना के मेघल टोला में भैस चराने के दौरान पांव फिसलने से बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक मेघल टोला का संतीत कुमार (22) है. वह भैंस चराने गया था. पांव फिसलने के कारण गंगा नदी के बाढ़ के पानी में चला गया, जिससे डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही युवा जदयू नेता अशीष मंडल, जिप विपिन मंडल, हुलो मंडल, संजय मंडल मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर शव को निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को […]

Noimg

बाढ़ के मद्देनजर इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाढ़ के मद्देनजर मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बुधवार को गंगा नदी के इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों व संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कोसी नदी में जहांगीरपुर बैसी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सभी स्पर, तटबंध व विभाग द्वारा कराया गया कटाव निरोधी कार्य दुरुस्त हैं. उन्होंने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में कमी हो रही है. मौके पर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

नवगछिया : बाढ के कारण बाढ पीडित दाने -दाने को मुहताज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

पशु पालकों के समक्ष पशु चारे की गंभीर समस्या नवगछियाइस वर्ष की प्रलंयकारी बाढ ने बाढ पीडितों को समक्ष भुखमरी की समस्या खडी कर दी है तथा पशुपालकों के समक्ष पशु चारे का संकट पैदा हो गया है। हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। परन्तु बाढ पीडितों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। भारी संख्या में बाढ पीडित परिवार प्लास्टिक शीट टाँग कर तटबंधों व सड़क पर रहने के विवश हैं।इस वर्ष पीडितों के बीच सूखा राशन का भी वितरण नहीं हो पाया है।बाढ के दौरान संचालित सामुदायिक रसोई भी बंद कर दी गई है। जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर समय काटना पड रहा है। पशु चारे का घोर […]

नवगछिया : बाढ के कारण इस्माइलपुर प्रखंड टापू में तबदील,ग्रामीण विकास की सभी सडकें कई जगह ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़DESK 040

यातायात बाधित ध्वस्त हुए पुल पुलिया एवं सरक का नवगछियागंगा नदी में आयी इस वर्ष की प्रलंयकारी बाढ ने इस्माइलपुर प्रखंड को टापू में तबदील कर दिया। नवगछिया, परबत्ता व गोपालपुर से सडक मार्ग से जाने का रास्ता पन्द्रह अगस्त से ही भंग है। बताते चलें कि पन्द्रह अगस्त की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच डिमाहा गाँव के निकट 200 मीटर में तटबंध के ध्वस्त होने के कारण प्रखंड आने वाली ग्रामीण विकास विभाग की सडकें कई जगह ध्वस्त होने के कारण टापू में तबदील हो गया है। नवगछिया की ओर से इस्माइलपुर जाने वाली ग्रामीण विकास की सडक जफरू दास टोला में कब्रगाह के . निकट पुलिया सहित करीब 150मीटर में ध्वस्त हो गई है। परबत्ता की […]

नवगछिया : बाढ़ के विभिषिका के बीच अटूट बंधन भाई बहन के महापर्व का रहा उत्साह ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़DESK 040

नवगछिया:- रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार हर साल श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. बहन भाई के इस पवित्र त्योहार के दिन बहन अपने भाई को प्यार के डोर के रूप में राखी बांधती हैं. यह त्योहार प्यार का अटूट बंधन दर्शाता है रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाढ़ के विभिषिका के बीच भी साईंनगर सहौरा में भाई बहन के अटूट प्रेम श्रद्धा भाव का पर्व रक्षाबंधन पर बहन ने . भाई के कलाई पर राखी बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाये किया इस बाबत श्री सद्गुरू साईं नाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम् कुमार ने बताया कि बाढ़ की विभिषिका के बीच भी भाई बहन के अटूट प्रेम […]

बाढ के पानी में अब तक 50 सेंटीमीटर की कमी होने के बाद भी अभी राहत नहीं कई नए इलाके में बाढ़ का पानी घुसा धरहरा से लेकर चपरघट तक 14 नंबर पर दबाव GS NEWS

नवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

नवगछियापिछले दो -तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में 50 सेंटीमीटर की कमी होने से सैदपुर सहित दर्जनों गाँवों के लोगों को बाढ से थोडी राहत मिली है। लेकिन यह बाढ़ का पानी नऐ इलाकों में घुसने के कारण वहां पर बाढ की स्थिति भयावह हो गया है -नवगछिया सडक से पानी नीचे चला गया है‌। धरारा पंचगछिया डुमरिया चपरघट में बाढ के की स्थिति काफी गंभीर है बाढ़ के कारण लतरा, आदर्श ग्राम धरहरा, कालूचक, डुमरिया, आजमाबाद, पकरा बासा स्थिति नाजुक बनी हुई है। हालाँकि प्रशासन द्वारा बाढ पीडितों को सुबह -शाम पका -पकाया भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। परन्तु पशुपालकों के समक्ष पशुचारा की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।रंगरा सुकटिया बाजार सड़क के बाद अब […]