August 14, 2021
नवगछिया : बाढ के कारण गोपालपुर प्रखंडस्तरीय कार्यालयों का काम ठप्प, सडक पर बीडीओ व सीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04नवगछियागंगा व कोसी नदी की बाढ के पानी के प्रवेश करने के कारण गोपालपुर प्रखंड, अंचल व कृषि कार्यालय सहित प्रखंडस्तरीय कार्यालयों व आरटीपीएस कार्यालयों का काम पूरी तरह से शुक्रवार को ठप्प रहा है. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने. बताया कि वरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर किसी सरकारी विद्यालय में कैंप कार्यालय के रूप में प्रखंडस्तरीय कार्यालय चलाने का व्यवस्था की जायेगी. बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी व सीओ राजकिशोर शर्मा ने सडक पर आम लोगों से बाढ से उत्पन्न समस्या की जानकारी ली। DESK 04