September 21, 2021
रंगरा : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग,चूना व डीडीटी का छिड़काव करने की मांग ||GS NEWS
नवगछियाबाढ़रंगरा चौकDESK 04रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस वर्ष आए भीषण बाढ़ के बाद प्रखंड के विभिन्न गांवों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में रंगरा, सधुआ, सहोड़ा, और तीनटंगा दियारा के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पानी की निकासी नहीं होने एवं लंबे समय तक पानी का ठहराव होने के कारण मच्छर पानी में पनपने लगे है। लोगों को अब संभावित मौसमी बीमारी मलेरिया व डेंगू का डर सताने लगा है। जलजमाव रहने से वैश्विक महामारी के दौरान डेंगू, मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी जनमानस को प्रभावित कर सकती है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के क्षेत्र में फॉगिंग, चूना व डीडीटी का छिड़काव पूर्ण रूप से नहीं हो रहा है। ऐसे में कोरोना काल के बाद लोगों को […]