Tag Archives: Badh se

बाढ़ से बेहाल सहौरा क्षेत्र: श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति ने मदद की अपील की ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बाढ़ की विभीषिका ने अनुमंडल क्षेत्र और सहौरा के जनजीवन को बेहाल कर दिया है। लोग सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं और आंधी-बारिश के बीच भरपेट भोजन तक नसीब नहीं हो रहा। यादव ने विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बिना किसी पूर्वाग्रह के सहायता प्रदान करना मानवता का धर्म है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सर्वोच्च सेवा है, और प्रशासन बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने में असमर्थ है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए सूखा राशन, अस्थाई शौचालय, पेयजल, चापाकल, कम्युनिटी किचन, पशु […]

Noimg

बाढ़ से बेघर सहारा और मुरली के लोग सड़क किनारे जीवन यापन को मजबूर ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी और गंगा की बाढ़ ने सहारा, मुरली, सधवा और चापर के लोगों के आशियानों को तबाह कर दिया है। बाढ़ के पानी में डूबने के कारण इन लोगों के पास न तो सुरक्षित रहने की जगह है और न ही खाने-पीने का सामान। अब वे एनएच 31 सड़क के किनारे तिरपाल और पन्नी लगाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सोहरा के ग्रामीण राजाराम सिंह ने बताया कि तीन सौ से अधिक घर बाढ़ में डूब गए हैं, और लोग भूखे-प्यासे सड़क किनारे रह रहे हैं। सोहरा निवासी बेबी देवी ने कहा कि हम लोग करीब दो महीने से सड़क किनारे रह रहे हैं, लेकिन न तो मुखिया और न ही कोई सरकारी अधिकारी हमारे हालात […]

Noimg

बाढ़ से जूझ रहे लोगों का संघर्ष, नवगछिया प्रशासन ने बाढ़ के अस्तित्व से किया इनकार ||GS NEWS

गंगानवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: एक तरफ नवगछिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग जीवन बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन बाढ़ के अस्तित्व से ही इनकार कर रहा है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के अनुसार, नवगछिया में कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है, बल्कि सिर्फ निचले इलाकों में पानी भर गया है। उनके मुताबिक, किसी भी घर में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं किया है, और यह समस्या केवल निचले हिस्सों तक सीमित है। हालांकि, सधुआ और सहोड़ा गांव के हालात प्रशासन के दावों के विपरीत दिखाई देते हैं। सधुआ गांव में बाढ़ का पानी एक हजार से अधिक घरों में प्रवेश कर चुका है, जिससे गांव के लोग अपने जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर […]

Noimg

बाढ़ से बचाव हेतु बच्चों को दी गई जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा में बैगलेश शनिवार एवं सुरक्षित शनिवार के तहत “बाढ़ से बचाव हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास” का बच्चों से माॅकड्रिल कराया गया।इसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मु.शमीम उद्दीन,इंदु कुमारी,रेणू कुमारी,अमित कुमार,डा.संजय कुमार,शशिमाला कुमारी,शैलेश कुमार व कुमारी रेखा के साथ साथ विद्यालय के छात्र मयंक कुमार, प्रखर भारद्वाज,अमन कुमार,माधव कुमार,आर्यण कुमार,गोलू कुमार,सार्थक कुमार,शुभम कुमार समेत छात्रा तीस्ता भारद्वाज,अन्नुप्रिया,साक्षी,प्राची,ज्योति,खुशी, मुस्कान,अक्षिता,रिया,कविता,पूर्णिमा,नव्या,चाहत,राखी,गौरी,राखी व पायल आदि की सहभागितापूर्ण भागीदारी रही। इसके तहत बच्चों ने बाढ़ से तत्काल बचाव हेतु केले के थाम का घिरनाय बनाया। इस घिरनाय पर जरूरत के समानों को भी रखा।बताया गया कि बाढ़ के दौरान मोमबत्ती, माचिस,पीने का पानी,लाठी,कुछ दवाईयां,रेडियो,लग्गी/छोटा बांस क डंडा,टार्च,चप्पल व जूते आदि भी साथ रखे।इसमें बच्चों ने […]

बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए सांसद ने की पहल ||GS NEWS

बाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहां जल्द दुरुस्त करें व्यवस्था भागलपुर,के परिसदन में सांसद अजय मंडल के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले के कई गांव में बाढ़ के पानी प्रवेश कर जाने के बाद अब गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही जहां गांव में लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जाए। वहीं कई चापाकल गांव में खराब है उसे दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है। बाढ़ के पानी घटने के बाद गांव में ब्लीचिंग पाउडर सहित साफ सफाई की व्यवस्था […]

नवगछिया : बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडकों को ततकाल मोटरेबुल बनाने का सांसद अजय मंडल दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में बाढ से क्षतिग्रस्त हुई सडकों को मोटरेबुल बनाने का निर्देश सांसद अजय मंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।इस्माइलपुर प्रखंड में परबत्ता -इस्माइलपुर सडक के मेघन टोला के पास क्षतिग्रस्त सडक व चंडीस्थान केलाबाडी सडक ,छट्ठू सिंह टोला से । भिट्ठा जाने वाली सडक सहित बाढ से क्षतिग्रस्त सभी सडकों को ततकाल मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया है. सांसद अजय मंडल ने बताया कि डिमाहा गाँव के निकट तटबंध के कटान के कारण इस्माइलपुर प्रखंड की अधिकांश सडकें क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को हो रही कठिनाई को देखते हुए ततकाल सडकों को […]