July 23, 2023
बाढ़ से बचाव हेतु बच्चों को दी गई जानकारी ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा में बैगलेश शनिवार एवं सुरक्षित शनिवार के तहत “बाढ़ से बचाव हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास” का बच्चों से माॅकड्रिल कराया गया।इसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मु.शमीम उद्दीन,इंदु कुमारी,रेणू कुमारी,अमित कुमार,डा.संजय कुमार,शशिमाला कुमारी,शैलेश कुमार व कुमारी रेखा के साथ साथ विद्यालय के छात्र मयंक कुमार, प्रखर भारद्वाज,अमन कुमार,माधव कुमार,आर्यण कुमार,गोलू कुमार,सार्थक कुमार,शुभम कुमार समेत छात्रा तीस्ता भारद्वाज,अन्नुप्रिया,साक्षी,प्राची,ज्योति,खुशी, मुस्कान,अक्षिता,रिया,कविता,पूर्णिमा,नव्या,चाहत,राखी,गौरी,राखी व पायल आदि की सहभागितापूर्ण भागीदारी रही। इसके तहत बच्चों ने बाढ़ से तत्काल बचाव हेतु केले के थाम का घिरनाय बनाया। इस घिरनाय पर जरूरत के समानों को भी रखा।बताया गया कि बाढ़ के दौरान मोमबत्ती, माचिस,पीने का पानी,लाठी,कुछ दवाईयां,रेडियो,लग्गी/छोटा बांस क डंडा,टार्च,चप्पल व जूते आदि भी साथ रखे।इसमें बच्चों ने […]