Tag Archives: badhta budget badhta Bihar shasan se samriddhi ki or

बढ़ता बजट,बढ़ता बिहार, नई दिशा, नया दौर, सुशासन से समृद्धि की ओर विषय पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने की प्रेस वार्ता ||GS NEWS

बिहारDESK 1010

रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर भागलपुर, बढ़ता बजट,बढ़ता बिहार, नई दिशा, नया दौर, सुशासन से समृद्धि की ओर विषय पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक प्रेस वार्ता में बजट को लेकर और बिहार वासियों की सौगात को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी दुनिया में चमक रहा है। पहले के बिहार में और अब नीतीश कुमार के सुशासन के काल के बिहार में बहुत अंतर है। वहीं उन्होंने बिहार के मखाना बोर्ड सबल आत्मनिर्भर किसान क्रेडिट कार्ड विक्रमशिला विश्वविद्यालय भागलपुर के दो एयरपोर्ट किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद बिक्री एथेनॉल प्लांट से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़क […]