Tag Archives: badi makanpur nivasi

बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ़ गुड्डू सात माह से हैं लापता ||GS NEWS

अजब - गजबगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ गुड्डू कुमार पिता स्व रघुनंदन चौधरी उम्र 43 वर्ष पिछले सात माह से लापता हैं। 29 सितंबर 2024 की सुबह करीब 10:30 बजे घर से साइकिल लेकर लाल टीशर्ट और काला हाफ पैंट पहने निकले थे तब से आजतक वे घर नही लौटे। परेशान घरवाले सगे संबंधियों में पता लगाया लेकिन उनका कहीं पता नही चला। घरवाले परेशान व चिंतिंत हैं। पत्नी व बच्चे रोते है। पीड़ित पत्नी ऋचा भारती द्वारा गोपालपुर थाना में आवेंदन देने के बाद आजतक पुलिस अनिल को ढूंढ नहीं पाई है। इस मामले में सात माह बाद भी गोपालपुर पुलिस की हाथ खाली है। ऋचा ने बताया कि अनिल मानसिक रूप से […]