Tag Archives: badmasho ne chaku

Noimg

बदमाशों ने चाकू के बल पर एक महिला से गहने लूट कर हुआ फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,तिलकामांझी थाना क्षेत्र के माउंट एसिसी के पास से बच्चे को स्कूल छोड़ने आई प्रियंका कुमारी से 2 बदमाशों ने चाकू के बल पर कंगन, चैन, कान का नेकलेस और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। महिला बच्चे को छोड़ने सुबह स्कूल आई हुई थी। इसी क्रम में दो बदमाश महिला को चाकू सटाकर उसके पहने हुए जेवरात को लूट लिया और महिला को कहा कि वह हंसते रहे नहीं तो गोली मार देंगे । लूट की सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। वही मौके पर तिलकामांझी थाना पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े व्यस्ततम इलाके में हुई लूट से लोगों में खौफ का माहौल है। वही लूटे गए जेवरात की कीमत […]