July 11, 2024
राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग, यात्री को सुरक्षित लौटाया || GS NEWS
उपलब्धिघटनानवगछियानिर्माणAMBAनवगछिया : राजधानी एक्सप्रेस में छूटे हुए बैग यात्री को सुरक्षित लौटाया गया. बताया गया कि ट्रेन सं-12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग ट्रेन के कोच सं-B-12 के बर्थ सं-58 पर यात्रा कर रहे यात्री अमित कुमार शर्मा का छूट गया था. बैग को सुरक्षित बरामद कर रेसुब पोस्ट पर लाया गया. सूचना बैग के स्वामी साउथ दिल्ली के दक्षिणीपूरी एक्सटेनसन ब्लॉक नंबर 16 के मकान नंबर 223 के रहने वाले अमित के मोबाइल पर दी गई. अमित के पहचाने के उपरांत बैग वापस किया गया. जिसमें एक आइपैड, अन्य महत्वपूर्ण सामान थे. जिसकी कीमत 70000 रुपये थी. यात्री अपना बैग वापस पाकर काफी खुश हुए. AMBA