December 19, 2024
बहुचर्चित पॉक्सो केस में निदेशक पुत्र की हुई रिहाई, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सुनाया फैसला ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bसहरसा,अजय कुमार : सत्य परेशान हो सकता पराजित नही इसलिए सत्य की जीत हुई।न्यायालय का घोष वाक्य सत्यमेव जयते सही साबित हुआ है।जिले के मेनहा स्थित बहुचर्चित शांति निकेतन संस्थान के निदेशक अजीत कुमार विश्वास के पॉक्सो केस में आरोपित पुत्र सुनीत उर्फ सम्राट विश्वास को लगभग डेढ़ साल के बाद बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने बाईज्जत बरी कर दिया।माननीय पॉक्सो कोर्ट के सम्मानीय न्यायधीश जज कृष्ण कुमार चौधरी ने इस केस में पीड़ित पक्ष के वकीलों की जिरह की बनावट एवं साक्ष्य के अभाव में यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया. ।ज्ञात हो कि पिछले साल जिला मुख्यालय के नरियार वार्ड निवासी पीड़िता की मां के आवेदन पर सदर थाना में 28 अगस्त को कांड संख्या 609/ 2023 दर्ज कर सुनीत […]