October 10, 2022
परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – बहुजन चेतना केंद्र, बिहपुर में मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बहुजन एकजुटता और इसके समक्ष चुनौति पर किया गोष्ठी.मुख्य वक्ता डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि कांशीराम ने बहुजनों को जोड़ने और उसकी स्वतंत्र राजनीतिक ताकत खड़ा करने के लिए काम किया. आज नये सिरे से बहुजनों को एकजुट करने और बहुजनों की सामाजिक-राजनीतिक ताकत को बुलंद करना होगा. उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के साथ सम्मान, बराबरी, भाईचारा और न्यायपूर्ण व्यवहार के आधार पर ही बहुजन एकजुटता कायम होगी. सामाजिक-आर्थिक न्याय के लिए बहुजनों को एकजुट होना ही होगा.रिंकु यादव ने कहा कि बहुजनों को एकजुट किए बगैर सामाजिक न्याय की निर्णायक लड़ाई लड़ी नहीं जा सकती है. दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े व पिछड़े अलग-अलग रहकर हक-अधिकार और सामाजिक […]