Tag Archives: baijaani mein

बैजानी में धूमधाम से मनाई गई बेहरी पूजा, वंश प्राप्ति के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं मन्नतें मांगने ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव में इस बार बेहरी पूजा की धूमधाम से आयोजन किया गया। यह आस्था का पर्व दो सौ वर्षों से लगातार मनाया जा रहा है। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, क्योंकि यह पूजा खासतौर पर वंश प्राप्ति के लिए की जाती है। श्री राजीव नंदन झा ने बताया कि इस पूजा की शुरुआत लगभग दो सौ वर्ष पूर्व तब हुई थी, जब एक बाढ़ के दौरान नदी किनारे एक पाकड़ का वृक्ष आकर ठहर गया। स्वर्गीय पंडित त्रिलोकी नाथ झा को उस स्थान पर सपना आया और उन्होंने वह पाकड़ वृक्ष उठाकर अपने जमीन पर स्थापित किया और पूजा शुरू की। पंडित त्रिलोकी नाथ झा को वंश की प्राप्ति भी उसी पूजा […]