Tag Archives: Baikanthpur dudhela

बैकठपुर दुधैला पंचायत में आगलगी से तीन झोपड़ियां जलकर राख, पशुपालक की भैंस के बच्चे की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नारायणपुर : सोमवार की दोपहर को प्रखंड क्षेत्र के कोदराभित्ता में आगलगी की घटना में तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। यह झोपड़ियां हाल ही में फरवरी में संपन्न हुई यज्ञशाला के पास साधु महात्मा के ठहरने और उनके रसोईघर के लिए बनाई गई थीं, जिसमें पशुपालक मवेशियों को बांधते थे। समाजसेवी डा. रवि सुमन ने बताया कि इस घटना में कोदराभित्ता के विनोद मंडल के पुत्र अजय मंडल का झोपड़ा और उनके पशु धन का नुकसान हुआ है। इस घटना में दो भैंस गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि दो भैंस के बच्चे जलकर मर गए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगलगी की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी […]