Tag Archives: baithak

मधुरापुर बाजार में लगातार हो रहे जाम की समस्या का समाधान को लेकर बीडीओ के साथ किया बैठक||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

मंगलवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल ने प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में मधुरापुर बाजार में लगातार हो रहे जाम की समस्या का समाधान करने के लिए बाजार के दुकानदार,व्यवसायी जनप्रतिनिधि का बैठक बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार के साथ किया। बैठक में कहा गया कि जाम की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब इसमें बाजार के व्यवसायी और दुकानदार सहयोग करेंगे। उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, मुखिया गुड्डू यादव, सिंधु शर्मा सहित समाजसेवी पवन सिंह, प्रीतम मिश्रा, मुन्ना मिश्रा आदि थे। बैठक में कहा गया कि सुबह आठ बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक बाजार में भारी वाहन,सवारी गाड़ी की नो एंट्री रहेगी। हनुमान मंदिर बलाहा,इमली पेड़ मधुरापुर के पास ऑटो और टेम्पो के लिए जगह […]

बीआरसी नारायणपुर में पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए बैठक, बैकठपुर दुधेला पंचायत में संशय की स्थिति || GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

नारायणपुर: गुरुवार को बीआरसी नारायणपुर में बीडीओ हरिमोहन कुमार, बीइओ नीतेश्वर पांडे ने पंचायत शिक्षक नियोजन 2019 की काउंसलिंग के लिए पंचायत सचिव, मुखिया और प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठक किया। काउंसलिंग बारह जुलाई को कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सुबह साढ़े दस बजे से लेकर साढ़े चार बजे तक होगा। बैठक में कहा गया कि भवानीपुर, नगरपारा दक्षिण,नगरपारा उत्तर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,जयपुर चुहर पूरब,बैकठपुर दुधेला पंचायत में बाइस रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग होगा।लेकिन बैकठपुर दुधेला में काउंसलिंग को लेकर संशय की स्थिति है। इसके लिए दस शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में किया गया है। सात पंचायत का काउंसलिंग कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर के अलग-अलग कमरे में होगा। बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, वरीय बीआरपी […]

नवगछिया एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, थानाध्यक्ष को दिए निर्देश ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद मौजूद थे. बैठक में बिहपुर एवं नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर व सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में एसपी ने बैठक के दौरान पुलिस जिले के सभी थाना की वार कांडो की समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने लंबित पाए गए कांड को अविलंब निष्पादित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कांडो में फरार चल रहे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने हाल के दिनों में घटित हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर भी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी ने […]

नारायणपुर : प्रखंड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति का बैठक // GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

नारायणपुर: बुधवार को प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रखंड स्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति का बैठक नारायणपुर सीओ जिलाधिकारी अजय कुमार सरकार की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कहा गया कि बाढ़ पूर्व तैयारी कर ली गई है। गंगा और कोसी में बारह नाव का व्यवस्था बाढ़ की स्थिति में परिचालन के लिए किया गया है प्रशिक्षित गोताखोर को भी रखा गया है। बाढ़ आने की स्थिति में ऊँचे स्थानों को भी चिन्हित करके शरण स्थली बनाया जाएगा। बैठक में नगरपारा उत्तर मुखिया नरेंद्र कुमार,जयपुर शहर पश्चिम मुखिया इशो यादव ने नाव परिचालन और बाढ़पीड़ितों को समय पर सुविधा और राशि देने का मुद्दा उठाया जबकि रायपुर उमाकांत शर्मा ने भी कहा कि रायपुर पंचायत का टेलडीहा […]