Tag Archives: bakri chori

Noimg

बकरी चोरी मामलें में आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थानांतर्गत ग्राम बीरबन्ना से बकरी चोरी की सूचना पर भवानीपुर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गई 04 बकरी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 50/25, धारा- 341 (4)/305/317 (2) बीएनएस के तहत कांड दर्ज कर अन्य अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में साकिन-थाना झंडापुर निवासी रघुवीर सिंह पिता राजकुमार सिंह, साकिन-थाना बिहपुर निवासी मो कारे अली पिता मो जमाल अली को भ्रमरपुर बिहपुर एवं झंडापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। DESK2025

Noimg

बकरी चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी कारेलाल मंडल पे०-स्व० जगदीश मंडल सा०-फरीदपुर के बथान से बकरी चोरी कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीण द्वारा पकड कर रखने की सूचना थानाध्यक्ष खरीक को प्राप्त हुआ. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँची तो देखा कि तीन अपराधी को घटना में प्रयोग की गई मोटर साईकिल एवं चोरी गई बकरी के साथ ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर रखा गया है. इसके बाद पकड़ाये तीनो व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर लोहे का चाकू-01, कैची-01, नगद-5000रू एवं स्मार्ट फोन-02 एवं घटना में प्रयोग में लाई गई मोटर साईकिल-02, चोरी गई बकरी बरामद किया गया. खरीक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया […]