March 17, 2025
बाल भारती विद्यालय में संघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नवगछिया के पदाधिकारियों ने होली मिलन समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रान्तीय घोष प्रमुख राजीव नयन ने सेक्सोफोन और बांसुरी की मधुर धुन से सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी स्वयंसेवक खुशी में झूमते हुए इस धुन का आनंद लेते रहे।नगर सह कार्यवाह मिथलेश ने ढोलक पर संगत की, जबकि अन्य संगीतकारों ने भी माहौल को खुशनुमा बनाया। जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने सभी स्वयंसेवकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर भाईचारे के साथ काम करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा लगाकर खेल के आयोजन से हुई। नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजेश और जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख बमबम ने […]