Tag Archives: bal bharti post office road

Noimg

CREATIVE TALENT HUNT 2.0 : दक्ष भारद्वाज ने प्री-जूनियर में किया टॉप, श्रेया खंडेलवाल और दर्पण प्रिया ने भी चमकाया नाम || GS NEWS

creative talent huntCreative Talent Hunt 2.0नवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड का लिखित परीक्षा का परिणाम जारी नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता के लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में आयोजित की गई थी, जिसमें तीन श्रेणियों के बच्चे शामिल हुए। प्री-जूनियर श्रेणी में कक्षा 1 और 2 के बच्चे, जूनियर श्रेणी में कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चे, और सीनियर श्रेणी में कक्षा 6 से 9 के बच्चे शामिल थे। लिखित परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से ली गई थी, जिसके बाद ओएमआर शीट की जांच प्रक्रिया पूरी की गई। परिणाम में प्री-जूनियर श्रेणी के कक्षा 1 के छात्र दक्ष भारद्वाज […]

Noimg

प्रतियोगिता आपके अंदर की ऊर्जा और सोच को आगे बढ़ाने के लिए होता है – सुनील पांडे डीएसपी, हेडक्वार्टर

Creative Talent Hunt 2023उपलब्धिनवगछियाManjusha Mishra0

बाल भारती में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का हुआ सम्मान समारोह नवगछिया : नवगछिया के बाल भारती में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का चौथा एवं पांचवा अंक बाल भारती विद्यालय एवं बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित किया गया । शुक्रवार को प्रतियोगिता का सम्मान समारोह के आयोजन के साथ ही समापन हो गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हेड क्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडे थे । मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ कर रहे थे । वही कार्यक्रम में बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण केजरीवाल, कार्यकारणी सदस्य नरेश केडिया उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ […]

बाल भारती में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । झंडोंतोलन विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा एवं डॉ बी एल चौधरी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से बच्चों को संबोधित किया और कहा कि यह नारी शक्ति का युग है । मौके पर विद्यालय के सचिव अभय कुमार मुनका नए संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का परिणाम बेहतर रहता है इसका कारण यहां के शिक्षकों की मेहनत है उन्होंने शिक्षकों से भी बेहतर देने का आह्वान किया है । मौके पर प्राचार्य कौशल जायसवाल ने भी अपने विचार रखें । इस मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गई । वही […]